बिना इमली के सांभर कैसे बनेगा : हमारे देश में सभी राज्यों में खाने-पीने के अलग-अलग रीति-रिवाज हैं और हर राज्य में अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं और रेसिपी इतनी लाजवाब बनाई जाती है कि खाना खाते समय आपका पेट भर जाएगा लेकिन आपका दिमाग ऐसे नहीं भरेगाऔर जब घर में मेहमान आते हैं तो आपको बहुत परेशानी होती है। आज मैं आपको बिना इमली के सांभर बनाने की पूरी रेसिपी के बारे में बताऊंगा, जो आपको खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगेगी और सांभर में इमली न होने पर भी आपको इमली का स्वाद मिल जाएगा।
बिना इमली के सांभर बनाने के लिए आपको कुछ जरुरी सामग्रियों की आवश्यकता होगी आपको वह लानी ह।
- 3 – 4 साबुत लाल मिर्च
- 1 कटोरी अरेहर की दाल (100gm)
- 1 चमच काली सरसो (राई )
- 2 चम्मच सांभर मसाला
- 1 चम्मच हल्दी पीसी
- थोड़ी स हींग
- 1 चम्मच मिर्च पीसी
- 2 करी पत्ते
- स्वाद अनुसार टाटा नमक
- 3 काली मिर्च और लौंग
इन सभी चीज़ो की ज़रूरत आपको पड़ेगी बिना इमली के सांभर बनाने के लिए