आज इस Post के माध्यम से आप लोगो को बताएँगे की Phone से PC पर Videos , Music , Photo को कैसे नियंत्रण किया जा सकता हैं| जिससे आप अपने घर में अपने किसी भी android Phone द्वारा कंप्यूटर के file या folder को खोल सकेंगे. साथ ही video, music, photo को अपने हिसाब से select करके देख सकेंगे.
Table of Contents
PC को मोबाइल से कैसे चलाये?
ये सभी कार्य एक software के जरिये होगा, जो DLNA (Digital Living Network Alliance) तकनीकी माध्यम द्वारा संभव हैं. हम जो software का उपयोग करने वाले हैं उसका नाम हैं- VLC Player. VLC Player एक multimedia player हैं. जहाँ हम video, music, photo को देखने के लिए इस्तमाल करते हैं.
यह software आपको कंप्यूटर के All apps में मिल जायेगा. अगर यह default रूप से कंप्यूटर पे installed नही हैं तो आप गूगल पे search कर के setup file ले सकते हैं. कंप्यूटर पर install कर लेने बाद अब आपको जरुरी होगा, Android फ़ोन को connect करने के लिए एक Android application.
इस Android app को Google playstore से आसानी से install कर सकते हैं, जिसका नाम हैं “VLC mobile remote”. इसे install कर लेने बाद अब आपको जानना होगा की कैसे एक दुसरे के साथ connect करे या कैसे यह काम करता हैं.
जैसाकि आप जानते ही हैं की जब भी हमे कोई काम अपने mobile से करनी हो तो data cable को connect करना पड़ता हैं. या किसी Video, audio file को अपने Computer में Play करने के लिए उस File को हमे धुंद कर play करना होता हैं. ऐसा कुछ भी नही हैं की TV की तरह कोई remote हो जो दूर से ही नियंत्रण किया जा सके.
लेकिन अभी के समय में जो android फ़ोन का दोर चल रहा हैं. यह उसी का ही एक भाग बन चूका हैं. आज हम अपने android फ़ोन से ही computer के किसी भी file को खोल सकते हैं, उसमे से किसी भी file को play भी कर सकते हैं और उसका पूरा नियंत्रण आपके हाथ हैं रहता हैं. जैसे होगया volume बढ़ाना- घटाना, play-pause, forward- backward इत्यादि.
यह कार्य संपन्न होने के लिए साहिये होगा Wi-Fi connection. इसीके माध्यम से एक दुसरे से connected रहेगा और आपके दिए गए संकेत को कंप्यूटर तक पहुचायेगा. तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Phone और Computer को Wireless Connect करके Same Wi-Fi Network Device से Connect करन होगा.
क्योकि ये सिर्फ Internal network के जरिये ही काम करता है. इसकी एक खास बात ये है, कि इसमें आपका Data बिलकुल भी खर्च नहीं होता है. क्योकि local wifi connection के दौरान बिलकुल Free होता है. जितने भी file transfer कर ले कोई internet data की जरुरत नही होती हैं.
तो चलिए अपने Phone द्वारा Computer पर Music, Video And Photo file को चलाना सीख लेते है.
VLC player को कैसे connect करे?
Computer पे VLC media player को install कर लेने बाद हमे कुछ settings करना होता हैं उसके लिए निचे बताये गए तरीके को अपनाये-
Step 1. VLC player को open कर लेंने बाद, उपर Tools Tab पे click करे. उसके बाद एक नया menu देखाई देगा, उसमे से last में जो option देखाई देगा “Preferences” उस पे click करे.
Step 2. “Preferences” option पे click करने के बाद आपको एक नया sub menu दिखेगा. उसके बाद Bottom left side में आपको दो option दिखाई देगा एक ‘simple’ और ‘all’ आपको “all” पे click करना हैं.
Step 3. All पे click करने के बाद. left side में आपको एक list मिलेगी. उसी में से आपको ढूंढना हैं “Main Interfaces”. यहाँ पे आपको click करना हैं. Right side पे अब आपको कुछ options देखाई देंगे उसमे से select करना हैं “Web”.
Step 4. अब आपको Main Interfaces option को expend करना हैं. उसी में आपको select करना हैं “Lua” option को. उसके बाद आपको एक form जैसा मिल जाएगा उनमे से आपको बस अपने हिसाब से 4 अंक का Password बना लेना हैं और निचे “Save” button पे click कर देना हैं.
Step 5. अब VLC player को close कर देना हे और फिर से open करना हैं. open करते ही आपको एक firwall permission की popup आयेगा आपको इसे allow permission करना हैं.
इसी के साथ आपके computer में जो settings करना था वह हो चूका हैं, बाकि हैं mobile app की settings करना.
Mobile पे VLC mobile remote app settings
Step 6. Google playstore में खोज करे “VLC mobile remote” और इसे install कर ले.
Step 7. VLC mobile remote को open करने के बाद आपको निचे दो option दिखाई देगी एक Setup Wizard और दूसरा Add Manually. इनमे से आपको select करना हैं Add Manually को, इस पे click करते ही आपको देखाई देगा (a) IP Address (b) VLC password (c)Computer name. इन तीनो में आपको जरुरी details भरना होगा.
Step 8. अब सवाल हैं की VLC mobile remote app पे जो details मांग रहा हैं वह कैसे मिलेगा, उसके लिए आए आगे की process जानते हैं. सबसे पहले देना होगा आपके computer का IP address numbers. Computer में जो wifi connected रहेगा वह आपके उस फ़ोन को लेना हैं, जिसमे आपका VLC mobile remote app install किया हुआ हो. उसके बाद आपको अपने computer में खोज करना हैं IP address को जिसे हम VLC mobile remote में भरेंगे.
IP address कैसे निकाले?
IP address निकलने के लिए आप को keyboard में type करना हैं- Windows button+R उसके बाद left side bottom corner में आपको एक popup मिलेगा. वहा पे type करना हैं “CMD” और Enter button पे दबा देना हैं. उसके बाद आपको command panel दिखाई देगा और यहाँ आप type कीजिये “ipconfig” और Enter key दबा दीजिये. अब एक list मिलेगी वहा पे आपको खोजना हैं- “IPv4 Address. . . . . . . . . . . : 192.168.90.102” इसी तरह से आपके कंप्यूटर में देखने को मिलेंगे, यही आपका IP address हैं.
Step 9. IP address को अपने Vlc mobile app में डाले. फिर आपको देना होगा एक password जो कंप्यूटर के VLC player में पहले ही आप बना चुके हैं. फिर Computer name में कोई सा भी एक नाम रख ले. और बाकि सब कुछ वैसे ही रहने दे, अब “save” button पे click कर के settings को save कर ले. बस आपका काम हो गया.
Step 10. अब आपके mobile app में आपका computer IP save हो गया हैं. जब VLC mobile remote app को आप open करेंगे उसके बाद आपका कंप्यूटर का नाम जो रखा हुआ था वो देखाई देने लगेगा. अब आपको अपने computer पे connect करने के लिए उसी computer name के उपर click कीजिए
फिर आपको निचे एक notification मिलेगा जिसमे लिखा आयेगा की “Successfully connected!” इसका यही मतलब हैं की आपका andorid phone अपने कंप्यूटर के साथ connect हो चूका हैं.
अब आप अपनी मर्जी से कंप्यूटर को चुए बिना ही आपके hard drive की files को control कर सकेंगे.
Note: कंप्यूटर को स्मार्टफ़ोन से connect करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा. उसमे से हैं- (a) एक ही wifi connection में दोनों होना चाहिये (b) कंप्यूटर में VLC मीडिया player (regular) run होता रहना चाहिए और android फ़ोन में VLC mobile remote app. (c) इसका उपयोग करने के लिए कंप्यूटर में VLC player background में चलते रहना चाहिए अगर बंद हो गया तो आपका connection टूट जायेगा और फिर से connect करना होगा.
Conclusion: आज हमने शिखा की कैसे Pc को mobile से connect कर सकते हैं. आशा हैं आपको यह लेख बहुत अच्छा लगा. और भी ऐसे ही बहुत सारी जानकारी आपके लिए लेकर आएंगे. उसके लिए इस लेख को अपने दोस्तों के साथ share करे, इससे हमे बहुत motivation मिलती हैं. धन्यवाद.