हिंदी typing कैसे करें | How to increase typing speed in Hindi?

Hindi typing kaise kare इसके बारे में आपके मन में जरुर खयाल आया होगा. हम ज्यादातर english typing ही करते हैं कंप्यूटर में हो या mobile फ़ोन पे. English keyboard का ज्यादा प्रचलन होने के कारन अधिकतर हम english keyboard के जरिए ही लिखते हैं. बहुत कम ऐसा होगा की हिंदी keyboard का इस्तमाल करना परे .

हममे से कुछ लोगो को हिंदी टाइपिंग कैसे करें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही मिल पाती हैं. इसीलिए इस लेख में हम बात करेंगे English keyboard se Hindi typing kaise kare, computer me hindi typing kaise kare, ms word me hindi typing kaise kare, mobile me hindi typing kaise kare और how to increase typing speed in hindi.

Hindi typing kaise kare

आज के समय में हिंदी भाषा को व्यक्त करने के लिए english keyboard के जरिये ही लिखा जा रहा हैं. English अक्षर का इस्तमाल करके लिखा गया हिंदी शब्द को हिंगलिश कहते हैं. जहाँ अक्षर तो english में ही रहेंगे मगर भाव व्यक्त करेगा हिंदी भाषा का. उदहारण के लिए– हिंदी में “हिंदी टाइपिंग कैसे करें”, “इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कैसे करें” और हिंगलिश में “Hindi typing kaise kare”, “english keyboard se hindi typing kaise kare” इत्यादि.

अब आइए जानते इससे जुड़ी सवालो का जवाब-

1. English keyboard se Hindi typing kaise kare?

इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग करने की सुबिधा के लिए Google ने पहले ही एक tool software बनाके रखा हुआ हैं. जिसे आप अपने कंप्यूटर/ Laptop में आसानी से चला सकते हैं. और english keyboard का इस्तमाल करके हिंदी शब्द लिख सकते हैं. इस software का नाम हैं Google input tools. यह software आपको google में फ्री में ही मिल जायेगा.

2. Laptop me Hindi typing kaise kare?

Computer me Hindi typing करने के लिए आपको पहले Google input tools को अपनी laptop/pc में install करना होगा. install करने की प्रक्रिया सरल हैं. जो 1-2 मिनट के अन्दर ही laptop/pc में install हो जाता हैं. उसके बाद task bar के right side में एक अक्सर (ENG/हिं) का sign देखने को मिलेगा, उसी icon/sign पे क्लिक करके Hindi-Google input tools को चुने.

hindi typing kaise kre

अब आपको उसी जगह पे ही एक छोटी सी label देखने मिलेंगे जहाँ आप भाषा को English या हिंदी में बदल सकते हैं जरुरत के मुताबिक.

3. MS word me Hindi typing kaise kare?

Google input tools को setup कर लेने बाद पहले बताये गए तरीके से Task Bar में से हिंदी भाषा को चुन ले. फिर आप अपने हिसाब से MS word, note pad, notebook आदि पे लिख सकते हैं. आपको सिर्फ english में कोई भी हिंदी शब्द का उच्चारण को लिखना हैं और आपके सामने एक popup देखाई देगा. उसमे आपके लिखे गए शब्द और इस से मिला झुला अन्य 4 शब्दों का list देखाई देगा, जो आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं.

computer me hindi typing kese kre

4. How to do Hindi typing in MS word?

MS word में हिंदी शब्दों को लिखते समय सुबिधा के लिए कुछ shortcut दिए गए हैं. उनमे से सबसे जरुरी एक shotcut key हैं “Ctrl+J”, इसके जरिये आप किसी भी समय, कही भी, कभि भी अपना typing भाषा बदल सकते हैं.

यह shortcut key का एक फ़ायदा हैं की एक ही समय पे दो जगह में अलग अलग भाषा में type कर सकते हैं. उदाहरण के लिए- ‘Browser’ और ‘MS word में दो अलग अलग भाषा में एक समय पे लिख सकते हैं. जिससे बार बार भाषा बदलने की जरुरत नही पड़ती.

5. Mobile me Hindi typing kaise kare?

जिस प्रकार google input tools software कंप्यूटर के लिए उपलब्ध हैं इसी प्रकार android mobile के लिए भी हैं. इसे आप google play store से अपने फ़ोन पे install कर सकते हैं. पहले google hindi input के नाम से एक app था जिसके द्वारा Mobile me Hindi typing कर सकते थे. पर अब google का Gboard multilingual typing keyboard के अन्दर ही Hinglish typing की सुबिधा मिल जायेगा.

Mobile me Hindi typing करने के लिए आपको निचे दिए गए steps को follow करना होगा.
  1. अपने mobile फ़ोन के settings में दिया गया “Keyborad & Input method” function को open करे.
  2. उसके बाद available keyboards में “Gboard” को select करे
  3. फिर “Languages” पे click करे.
hindi typing kaise kre

d. निचे screen पे आपको देखने मिलेगा “Add keyboard”, उस पे click करे.

e. अब आपको “Hindi” को select करना हैं. उस पे click करने के बाद दो option देखाई देगा एक Hindi (india) और दूसरा Hinglish. उसमे से आपको चुनना हैं “Hindi (india)” को. Hindi (india) पे click करते ही आपको “abc -> हिंदी” पहले ही set किया हुआ मिलेगा. साथ ही multilingual typing भी enable रहेगा.

computer me hindi typing kese kre

आपको बस यह multilingual typing option को Disable करना हैं. उसके बाद “Done” button को click करके save कर ले.

अब आपका android phone के English keyboard se Hindi typing करने के लिये तयार हैं. लिखना शुरू करने के लिए आपको mobile keyboard में Space button को 2 sec. तक दबाके रखे, एक popup खोल के आयेगा वहा से आप English या Hindi (India) को चुन पाएंगे.

Google input tools और Gboard यह दोनों offline हैं. इसे उपयोग करने के लिए internet connection की जरुरत नही हैं.

  • What is DNA and how does DNA and RNA work (हिंदी)
  • PUBG ko kabu kaise kare | PUBG खेलने से कैसे रोके?
  • DP ka full form | What is fullform of DP in 2020 [Updated]

6. How to increase typing speed in Hindi?

हिंदी typing की speed बढ़ाने के लिए कुछ बातो का खास ध्यान रखना बहुत जरुरी हैं. जिससे आपकि typing speed पहले से बढ़ेगी. इसके कुछ tips निचे दिया गया हैं.

  • एक अच्छी सी regular keyboard का चुनाव करे.
  • Typing करते समय आपके बैठने का position आराम दायक होना जरुरी हैं और keyboard में typing करने के लिए एक comfortable टेबल भी.
  • अपनी हाथ को टेबल पे चिपका के ना रखे. हाथ को ऊपर से निचे तक कर के typing करना हैं.
  • अपनी सारी उंगलियो का इस्तमाल करे, कम ऊंगली से typing करेंगे तो समय ज्यादा लगेगी.
  • Keyboard के सारे जरुरी अक्षर, संख्या और special character को याद रख ले.
  • पहले typing सिखने के दौरान धीरे धीरे typing करे और गलतिय कम करे.
  • खुद को मापने के लिए घड़ी का इस्तमाल करे.
  • खूब सारा अभ्यास करे. लगातार 15-20 दिन तक अभ्यास करने से आपको इसका परिणाम मिलेगा.

Conclusion: आज का यह लेख था- English keyboard se Hindi typing kaise kare, computer me aur mobile me Hindi typing kaise kare, how to increase typing speed in Hindi आदि के बारे में. आशा हैं आप लोगो को अच्छा ही लगा. आपके कोई सुझाव हैं तो comment कर के बता सकते हैं. और हा अपने दोस्तो के साथ share जरुर करिएगा. धन्यवाद.

Leave a Comment